-->

A blog about technology

Monday, 26 February 2018

WhatsApp अगले 7 दिन में नहीं रह जाएगा सिर्फ मैसेजिंग ऐप, आ रहे हैं ये 3 धांसू फीचर्स

WhatsApp अगले 7 दिन में नहीं रह जाएगा सिर्फ मैसेजिंग ऐप, आ रहे हैं ये 3 धांसू फीचर्स



Whatsapp 3 new Features
Whatsapp new Features




अगर आप भी एक व्हाट्सऐप यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि इस रिपोर्ट में हम आपको Whatsapp  के 3 ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जो इसमें अगले 7 दिनों में आने वाले हैं। खास बात यह है कि इन फीचर्स के आने के बाद व्हाट्सऐप चलाने का पूरा तरीका बदल जाएगा और व्हाट्सऐप सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं रह जाएगा। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।



Whats app payment
Whats app payment




व्हाट्सऐप में अबतक का सबसे बड़ा और सबसे काम का फीचर यूपीआई बेस्ड पेमेंट फीचर आ रहा है जिसके बाद आपको कई सारे ऐप से छुटकारा मिल जाएगा। आप एक ही व्हाट्सऐप से सामान खरीदना, घर पर पैसे भेजना, अपने खाते में किसी से पैसे मंगाने जैसे कई काम कर सकेंगे। इसके आने के बाद आपको पेमेंट के लिए अलग से ऐप रखने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर सिर्फ भारत के यूजर्स के लिए आ रहा है और कई बीटा यूजर्स को यह फीचर मिल भी गया है। अगले सप्ताह तक यह आपको भी मिल जाएगा।


Group Video Call
Group Video Call


सरा काम का फीचर जो व्हाट्सऐप में आने वाला है वह है Group Video calling  का। इस फीचर के आने के बाद Whatsapp के ग्रुप में भी वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी, हालांकि ग्रुप कॉलिंग में एक बार में 4 लोग ही बात कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर, कॉलिंग करते समय आपको 3 लोगों को ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा जिसके बाद आपको लेकर 4 लोग एक साथ वीडियो चैट कर सकेंगे। बता दें कि कॉलिंग करने पर जिन लोगों को आप सेलेक्ट करेंगे उनके पास नोटिफिकेशन जाएगा, उसके बाद अगर वे कॉल रिसीव करेंगे तो आप बात कर सकेंगे, हालांकि इस फीचर का एक नुकसान यह है कि अगर आप ऑफिस में हैं और ग्रुप में कोई कॉल करके आपको सेलेक्ट करता है तो दिक्कत होगी। इस फीचर के आने के बाद वीडियो कॉलिंग ऐप imo जैसे वीडियो कॉलिंग ऐप के यूजर्स की संख्या में कमी हो सकती है।


Whatsapp New stickers
Whatsapp New stickers

WhatsApp पर चैट करना अब पहले से ज्यादा मजेदार होगा, क्योंकि व्हाट्सऐप में एनिमेटेड स्टीकर्स आने वाले हैं। स्टीकर्स वाले फीचर की टेस्टिंग फिलहाल व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.18.19 और 2.18.21 पर हो रही है। वैसे नए अपडेट में आपको शुरुआत में केवल 7 स्टीकर्स ही मिलेंगे। इन 7 नए स्टीकर्स में Unchi, Rollie, Dragon Clan, Meep, Fox, Baach, Zanimaux और The Defenders शामिल हैं।


 



Thank You for Reading !
 If you like this post please share this: 


Like us on FB :-https://www.facebook.com/ArshadAmanjointpage/


Subscribe us on YouTube :-https://www.youtube.com/channel/UCvPbTpJSGmf-Uiz2lxtLpoQ


Follow us on G+ :-https://plus.google.com/115609780743698934891


Follow us on Twitter :-https://twitter.com/satansahil01




 

1 comment: