-->

A blog about technology

Friday, 23 February 2018

इन 6 बातो को Facebook पर share करने से पहले 100 बार सोचें | by Programmer Arshad

इन 6 बातो को Facebook पर share करने से पहले 100 बार सोचें |


Facebook
Facebook



Facebook हम आए दिन कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं और जान-बूझकर दुनिया को अपने बारे में बता रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजों को Facebook पर शेयर करना आपके लिए मुसीबत बन सकती है? आज हम आपको 6 बातें बताएंगे जिनके बारे में फेसबुक पर आपको भूलकर भी जिक्र नहीं करना चाहिए।

 If you like this Please Subscribe our Blog

बच्चों की फोटो
अगर आप बच्चों को पूरा ख्याल रखते हैं तो सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर ना करें। फोटो के अलावा बच्चों के स्कूल आदि के बारे में भी कोई पोस्ट शेयर ना करें।

घर और ऑफिस का पता
आपको भले ही मजाक लग रहा होगा लेकिन आपके ऐसा करने से बचना चाहिए। साथ ही अगर आप कही घूमने जा रहे हैं तो उस जगह के बारे ना ही पोस्ट करें तो बेहतर होगा। इसके अलावा अगर आपका कोई दोस्त आपको किसी फोटो में एड्रेस के साथ टैग कर रहा है तो उसे भी आपको हटा देना चाहिए, क्योंकि ऐसे पोस्ट से पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि आप कहां रहते हैं और किसके साथ रहते हैं। 

                                            What is waterproof and water replant ? 

छुट्टियों के बारे में
कई बार हम फेसबुक पर पोस्ट कर देते हैं कि 10 दिन के लिए फलां जगह घूमने जा रहे हैं। ऐसे में गलत लोगों को पता चल जाता है कि आप घर पर नहीं हैं और ऐसे समय चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं।



पासवर्ड का संकेत
अगर आप ऑनलाइन किसी भी सोशल साइट से जुड़े हैं तो पासवर्ड को लेकर हमेशा सतर्क रहें। अपने बैंक अकाउंट, एटीएम पिन, इंटरनेट बैंकिंग या सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को लेकर कोई हिन्ट्स (संकेत) शेयर ना करें।




पर्सनल फोटो
वैसे तो शायद ही कोई होगा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल साइट्स पर पर्सनल और बेडरूम की फोटो शेयर करता होगा लेकिन अगर आप ऐसे फोटो को मैसेंजर पर किसी के साथ शेयर करते हैं तो बंद कर दीजिए। हो सकता है कि आज आपको अपने पार्नटर से किसी बात को लेकर विवाद हो लेकिन आगे चलकर आपको दिक्कतें और पछतावा हो सकता है।
Credit Card
Credit-Card

क्रेडिट कार्ड और फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन
कई लोग खुशी के मारे क्रेडिट कार्ड के फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं और फिर एक दिन उनके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज मिलता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले इन सभी बातों का ख्याल रखें।


Thank You for reading !
  
If you like this post please share this






Follow us on Twitter :-  https://twitter.com/satansahil01


No comments:

Post a Comment