-->

A blog about technology

Thursday, 22 February 2018

C Language : Why C Language is Important | क्यों ठीक से सीखना जरुरी है C Language |By Programmer Arshad

Why C Language is Important ?

  क्यों ठीक से सीखना जरुरी है C Language ?

C Language
Importance of C Language
दोस्तों वैसे तो दुनिया में बहुत सी Programming Languages है पर क्यों C  इतनी Important है|
इसी Topic पर आज हम बात करने वाले है|





 दोस्तों आज जितनी भी Modern Languages है वो सभी की सभी C Language पर ही आधारित है |
यानि अगर आप C Language सीख जाते है तो आप किसी भी Programing Language को बड़ी hi आसानी से सीख लेंगे . जितना आप को C language पर command हो गा उतनी ही जल्दी आप other Language सीख लेंगे|


  C Language की importance का अंदाजा आप ऐसे लगा ले की C Language को 1969 के आसपास
develop किया गया था , लेकिन आज भी ये हमारे syllabus में जिन्दा है हमें आज भी C Language 
सिखाई जाती है वो भी छोटे class में नहीं बल्कि "C" Language आज भी BCA , PGDCA , MCA,  व भारत सरकार के Communication Department के Course जैसे की ... O-Level , A-Level, B-Level and M-tech Level तक के course में भी C Language सिखाई जाती है .
C Language हमें सिखाई जाने की वजा ये नहीं है की C Language सबसे पुरानी Language है  बल्कि इसलिय की सभी Software व Programming Languages कही न कही  "C" Language पर hi base है

Some of the Examples are given below:- 
  • Window, UNIX, LINUX आदि Operating System, Oracle Database, MySQl , MSSQl Server , IIS , Apache web server , PHP आदि "C" Language में hi Develop किये गए हैं |
  • iphone व ipad के Apps भी जिस language Objective C से बनते है वो language भी   "C" Language में hi Develop हुई हैं |
  • "C" Language ही एक ऐसी Programming Language हैं, जिसका इस्तिमाल किसी भी Computer या Digital Electronic Devise के Hardware को Directly Access करने के लिए किया जाता है | यानि "C" Language का इस्तिमाल Low Level Hardware programming के लिए भी बहुत जियादा किया जाता है |
  • केवल "C" Language में ही ऐसी ability है जो Assembly Language को Inline Assemblyके रूप में उपयोग में ले सकता है व किसी भी Devise के Hardware (Memory, CPU, etc..) को Directly Access कर सकता हैं |  
"C" Language की एक सबसे से बड़ी खूबी ये है की आप इस language से Virus create कर सकते है  जो किसी भी Devise को Permanently Damage कर सकते  है और ये ability "C" Languageके आलावा और किसी भी Language में नहीं हैं | क्युकी किसी भी Devise के Physical Architecture को Directly Access करने की ability केवल "C" Language में ही है | इसलिय यदि आप I . T field में है , और Programming Sector में ही अपना Career बनाना चाहते है तो आपको  "C" Language अच्छी तरह से सीखनी hi पड़ेगी |  
Thank You for reading !
 If you like this post please share this:


Follow us on Twitter :- https://twitter.com/satansahil01 
  

No comments:

Post a Comment